बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 18 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. बाराबंकी पुलिस द्वारा की गई ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें एक साथ 18 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर लगाया गया है. ये ऐसे अभियुक्त हैं जो हाईवे पर ट्रक या दूसरे वाहन चालकों को असलहे के बल पर लूट लेते थे या उन वाहनों से पेट्रोल व डीजल की चोरी कर लेते थे. कुछ अभियुक्त ऐसे हैं जिन्होंने बैंक लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठग कर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की है. इसके अलावा कुछ ऐसे हैं जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कम्प मचा है.
जिले के मसौली, सफदरगंज, बदोसराय और राम सनेहीघाट थाना क्षेत्रों के 18 अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी.
मसौली थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों सगीर अहमद और शकील अहमद पुत्रगण कुर्बान अली निवासी शहाबपुर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक इन अभियुक्तों ने राजकीय अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. उस पर गोदाम और कारखाने का संचालन कर रहे हैं. इसी तरह सफदरगंज थाना क्षेत्र के तीन अभियुक्तों पर भी गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि हाईवे पर आने जाने वाले ट्रकों समेत दूसरे वाहनों के ड्राइवरों के साथ असलहे के बल पर मारपीट और लूटपाट कर अवैध सम्पत्ति अर्जित की है. ये तीनों अभियुक्त हैं गैंग लीडर सुभाष कनौजिया निवासी छत्रपाल मजरे दुलहीपुर थाना सतरिख, विक्रम रावत उर्फ छोटू ग्राम ढिलवासी थाना इटौंजा जनपद लखनऊ, विशाल सिंह निवासी असदनगर दशाहराबाग कोतवाली नगर.