उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Barabanki Police Action : बाराबंकी पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, अपराधियों में हड़कंप - UP Hindi News

जिन अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है वे ऐसे अभियुक्त हैं जो हाईवे पर ट्रक या दूसरे वाहन चालकों को असलहे के बल पर लूट लेते थे, वाहनों से पेट्रोल व डीजल की चोरी कर लेते थे, कुछ ऐसे हैं जिन्होंने बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी करके करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की है.

Etv Bharat
बाराबंकी पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 1, 2023, 8:40 PM IST

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 18 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. बाराबंकी पुलिस द्वारा की गई ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें एक साथ 18 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर लगाया गया है. ये ऐसे अभियुक्त हैं जो हाईवे पर ट्रक या दूसरे वाहन चालकों को असलहे के बल पर लूट लेते थे या उन वाहनों से पेट्रोल व डीजल की चोरी कर लेते थे. कुछ अभियुक्त ऐसे हैं जिन्होंने बैंक लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठग कर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की है. इसके अलावा कुछ ऐसे हैं जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कम्प मचा है.

जिले के मसौली, सफदरगंज, बदोसराय और राम सनेहीघाट थाना क्षेत्रों के 18 अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी.
मसौली थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों सगीर अहमद और शकील अहमद पुत्रगण कुर्बान अली निवासी शहाबपुर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

पुलिस के मुताबिक इन अभियुक्तों ने राजकीय अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. उस पर गोदाम और कारखाने का संचालन कर रहे हैं. इसी तरह सफदरगंज थाना क्षेत्र के तीन अभियुक्तों पर भी गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि हाईवे पर आने जाने वाले ट्रकों समेत दूसरे वाहनों के ड्राइवरों के साथ असलहे के बल पर मारपीट और लूटपाट कर अवैध सम्पत्ति अर्जित की है. ये तीनों अभियुक्त हैं गैंग लीडर सुभाष कनौजिया निवासी छत्रपाल मजरे दुलहीपुर थाना सतरिख, विक्रम रावत उर्फ छोटू ग्राम ढिलवासी थाना इटौंजा जनपद लखनऊ, विशाल सिंह निवासी असदनगर दशाहराबाग कोतवाली नगर.

बदोसराय थाना क्षेत्र में भी तीन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है. इनके ऊपर आरोप है कि बैंक में लोन दिलाने के नाम पर कमीशन लेने जैसे अपराध कारित कर धनोपार्जन कर अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई है. ये अभियुक्त हैं गैंग लीडर अफजल निवासी मरकामऊ थाना बदोसराय, भूपेंद्र कुमार वर्मा निवासी दशरथपुर थाना फतेहपुर, अरुणेश वर्मा निवासी कन्दरवल थाना रामनगर निवासी हैं.

इसी तरह रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के 10 अभियुक्तों पर भी गैंगेस्टर लगाया गया है. इनके ऊपर आरोप है कि हाईवे पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट कर ट्रकों से डीजल व दूसरे सामान चोरी करने जैसे जघन्य अपराध कारित कर धनोपार्जन कर अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई. कुल 18 अभियुक्तों पर 3(1) यूपी गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः 56 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा दे रहे पूर्व विधायक पप्पू भरतौल, बनना चाहते हैं वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details