उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा 6 कुंतल नकली खोवा बरामद - ताजा खबरें

बाराबंकी पुलिस और एफएसडीए की टीम ने 6 कुंतल नकली खोया बरामद किया है. इनोवा कार में लदा यह खोया बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा था. खोए के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा 6 कुंतल नकली खोवा बरामद

By

Published : Mar 19, 2019, 9:27 AM IST

बाराबंकी:जनपद की पुलिस ने सोमवार को नकली खोवा ले जा रही एक इनोवा कार को पकड़ा है. इस कार में करीब 6 कुंतल नकली खोवा लदा हुआ था जिसे गोरखपुर ले जाया जा रहा था. खोए के दो नमूने भरकर उनको जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही खोए को नष्ट करा दिया गया है. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा 6 कुंतल नकली खोवा बरामद


होली के दौरान मिठाईयों की अधिक खपत का फायदा उठाकर नकली मावा और खोए का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसे देखते हुए पुलिस ने जिले में सख्ती कर दी है. सोमवार को पुलिस ने एक ऐसा ही मामला पकड़ा है. अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास जैदपुर पुलिस और एफएसडीए की टीम होली के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही एक इनोवा कार को रोककर चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा.

कागजात न होने पर संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार के पिछले हिस्से से उठ रही गंध के चलते पुलिस टीम ने जब कार की डिक्की खोली तो 14 बोरियों में खोवालदा हुआ मिला. कार में चालक समेत दो लोग सवार थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि खोवा, कानपुर से गोरखपुर ले जाया जा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि खोवाको मिल्क पाउडर और रिफाइंड से तैयार किया गया है.


टीम ने खोए का वजन कराया जो 5 कुंतल 83 किलो निकला जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई. एफएसडीए टीम ने खोए के नमूने भरकर उसे नष्ट करा दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और साथ ही इनोवा कार को सीज कर दिया गया है. आरोपियों की पहचान कृष्ण गोपाल राजपूत और मनोज शाह के रूप में हुई है जो किदवई नगर, कानपुर के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details