उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीम हकीम बनकर बेचते थे दवाइयां, वारदातें सुनकर रह जाएंगे हैरान - बाराबंकी में अपराध

बाराबंकी पुलिस ने बढ़ती चोरियों को रोकने के क्रम में बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने नीम हकीम बनकर दवाई बेचने के नाम पर चोरी, छिनैती, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
दो शातिर चोर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 21, 2020, 3:56 PM IST

बाराबंकी: जिले में पुलिस ने चोरों के एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. ये नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. सड़कों के किनारे टेंट लगाकर नीम हकीम बनकर दवाइयां बेचने के बहाने पहले रेकी करते थे और वारदातों को अंजाम देते थे. पकड़े जाने पर खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए. पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, स्मैक और घटनाओं में प्रयुक्त कार और बाइक बरामद की है.

पुलिस ने चला रखा है अभियान

बाराबंकी-सीतापुर सीमा के करीब स्थित थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में दिनोंदिन बढ़ रहीं चोरी की घटनाओं को काबू करने के लिए सतर्क हुई पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान छेड़ रखा है. उसी क्रम में पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने मोहम्मदपुर खाला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरों और लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. शुक्रवार को पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर खाला तिराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाने के लालूवाला का रहने वाला हरमिंदर है और दूसरा रामपुर जिले के मिलकखानम कस्बा का रहने वाला बिशनू है. इनके कब्जे से सीतापुर और बाराबंकी जिलों में की गई तमाम वारदातों से अर्जित किए गए 21 हजार 5 सौ रुपए नकद, 260 ग्राम स्मैक, घटना में प्रयुक्त कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.

बदमाश शिव शक्ति आयुर्वेद सेंटर नाम से जगह बदल-बदल कर अपनी दुकान लगाते थे. इसमें मर्दाना कमजोरी, बांझपन जैसी बीमारी का शर्तिया इलाज करने के नाम पर दवाइयां बेचकर लोगों को ठगते थे. इसके अलावा दवाइयों के नाम पर नशा बेचते थे. साथ ही आसपास के क्षेत्र की रेकी करते थे और मौका देखकर चोरी, छिनैती और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

तीन चोरियों को अंजाम देने की बात कुबूली

बीती आठ नवम्बर को सीतापुर जिले के रामकोट थाने के हबीबपुर की अर्चना की सोने की चेन छीनी थी. 19 नवम्बर को बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के झंझरा चौराहे पर ताहिर की परचून की दुकान से 7100 रुपये की चोरी की थी. 28 अक्टूबर को सीतापुर जिले के नगर कोतवाली के विनय कुमार की जेब काटकर 25 हजार रुपये ले लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details