बाराबंकी :जिले के रामनगर थाना पुलिस नेशनिवार को दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये शातिर अपराधी चोरी और हत्या के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे थे. रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश दुबे ने बताया कि दोनों अपराधियों के पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इनमें से एक अपराधी ननकू जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह अपने गैंग का सरगना भी है. उस पर 5000 रुपये का इनाम रखा गया था.
इसे भी पढ़ें-अब 'स्लेट' से पढ़ाई करेंगे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे के मुताबिक, आरोपियों ने 2020 में सुढिया मऊ में जायसवाल के घर में चोरी करने के बाद चौकीदार की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपियों के गैंग में 7 लोग शामिल हैं, जो कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसके पहले भी सरगना ननकू के गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें इन लोगों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली थी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में UP में बढ़े अपराध, जानिए आपदा का कैसे उठा रहे फायदा
100 ग्राम स्मैक बरामद
गिरफ्तार ननकू के कब्जे से अवैध असलहा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद हुई है. इसके अलावा इसके पास से 100 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है. अभी भी इसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे.