बाराबंकीःपुलिस ने शातिर चोरों के एक अंतरजनपदीय गिरोह (inter-district gang) का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने अब तक सीतापुर और बाराबंकी समेत आसपास के जिलों में 12 से ज्यादा चोरियां करने की बात कबूली है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात, चोरी का 30 लीटर मेंथा ऑयल (Mentha Oil), करीब एक लाख रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त की जाने वाली कार बरामद की है.
पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर एक गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. सीतापुर जिले के रामपुर कला थाने के सन्दौर गांव का रहने वाला रामकुमार उर्फ बाबा गिरोह का सरगना है.