उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बेच रहे थे शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बारा बंकी की घटना

बाराबंकी के रामसनेही घाट थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोटवा सड़क के चुराई का पुरवा के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के नाम गयादीन, मुकेश, महावीर और बिंद्रा हैं. ये सभी कोटवा सड़क के रहने वाले हैं. इन चारों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनकी निशानदेही पर पुलिस के द्वारा इनके कब्जे से सौ लीटर स्प्रिट और बोरी में भरी यूरिया खाद बरामद की गई है .

पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बेच रहे थे शराब हुए गिरफ्तार,

By

Published : Jun 2, 2019, 11:06 AM IST

बाराबंकी: 02 जून को जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सक्रिय हुए पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ धरपकड़ तेज कर दी है. रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र की पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो शराब के नाम पर स्प्रिट और यूरिया मिलाकर जहर बेच रहे थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सौ लीटर स्प्रिट और यूरिया खाद बरामद की है. पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के हैं और इनका आपराधिक इतिहास भी है.

अवैध शराब बेचते 4 लोग गिरफ्तार.

प्रशासन को झूठा साबित कर बेच रहे थे शराब

  • पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हाइवे से गुजरने वाले स्प्रिट लदे टैंकरों के चालकों से सांठगांठ करके उनसे स्प्रिट खरीद लेते थे.
  • फिर उस स्प्रिट में यूरिया मिलाकर शराब तैयार करते थे.
  • इस शराब को ये लोग आसपास के इलाकों में बेच देते थे.
  • इनके मुताबिक यूरिया नशे को बढ़ा देती है. इस जहर को पीकर लोग बीमार हो जाते हैं लेकिन मात्रा कम होने से जान बच जाती है.
  • जब कभी यूरिया की मात्रा स्प्रिट में बढ़ जाती है तो पीने वालों की आंखों की रोशनी चली जाती है या जान चली जाती है .
  • पिछले काफी अर्से से जहर बेचने के इस काले कारोबार में लिप्त इन शातिर आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस और भी साक्ष्य जुटाने की तैयारी में है.

रामसनेही घाट के अन्तर्गत शराब बरामद हुई है, जिसमें सौ लीटर स्प्रिट और यूरिया के साथ इनको गिरफ्तार किया गया है और इनके सारे श्रोतों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इनको रिमांड पर ले कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

आरएस गौतम , एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details