बाराबंकी: विधानसभा चुनाव की अधिसूचना बस किसी दिन भी जारी हो सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराबंकी पुलिस ने 99 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के मामलों में कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बदर किया गया.
यही नहीं विभिन्न मामलों में 81 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. कुल 399 वाहनों का ई- चालान कर 03 लाख 72 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया. इसके अलावा अवैध शराब निर्माण में लगे 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 110 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 02 भट्ठियों को नष्ट किया गया .
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है या फिर उन्हें जिला बदर किया जा रहा है. गुरुवार को अभियान चलाकर बाराबंकी पुलिस ने 81 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.