उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए लागू होगा 'बाराबंकी मॉडल' - Additional Chief Secretary Health Amit Mohan Prasad
उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए बाराबंकी मॉडल को लागू किया जाएगा. शासन ने यूपी के सभी जिलों को बाराबंकी मॉडल अपना कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
कोविड वैक्सीनेशन
By
Published : May 28, 2021, 7:29 AM IST
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के तरीके को प्रदेश सरकार ने रोल मॉडल माना है. शासन ने यूपी के सभी जिलों को बाराबंकी मॉडल को अपना कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों और जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को पत्र के माध्यम से ये निर्देश दिया.
अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद का पत्र
विशेष रणनीति के साथ जिले में हो रहा टीकाकरणबताते चलें कि जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का हाल बहुत अच्छा नहीं था, 25 से 40 फीसदी लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर डीएम आदर्श सिंह ने एक खास रणनीति तैयार की और बीती 19 मई से गांव-गांव कैम्प लगवा कर स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनशन के निर्देश दिए. जिसके बाद गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में टीकाकरण के लिए कैम्प लगाए जाने लगे और इसकी मॉनिटरिंग के लिए भी उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त किये. परिणाम ये रहा कि जिले में जहां 18 मई तक जहां 23-24 फीसदी ही वैक्सीनशन हो रहा था, वहीं 19 मई को पहले ही दिन इसमें जबरदस्त उछाल आ गया और ये 57.3 फीसदी हो गया. उसके बाद वैक्सीनेशन मामले में कभी ये जिला अव्वल रहा तो कभी टॉप थ्री जनपदों में रहा.चल रहा विशेष अभियानजिले के 15 विकासखंडों की 45 ग्राम पंचायतों और जिला मुख्यालय पर महिला और पुरुष अस्पतालों में रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है. हर ब्लॉक में औसतन 300 टीके रोजाना लगाए जा रहे हैं.
बाराबंकी में कोविड वैक्सीनेशन
19 मई के बाद बढ़ता गया टीकाकरण
तारीख
लक्ष्य
टीकाकरण
प्रतिशत
19 मई
6500
3727
57.3
20 मई
6500
3517
54.1
21 मई
6300
3920
62.2
22 मई
6200
4180
67.4
24 मई
6200
5040
81.3
25 मई
5200
4932
94.8
26 मई
5200
4047
77.8
27 मई
5200
4518
86.9
शासन ने की बाराबंकी मॉडल की सराहना
बाराबंकी जिले की वैक्सीनेशन को लेकर अपनाई गई इस रणनीति की सफलता को देखते हुए शासन ने इसकी सराहना करते हुए सभी जिलों को इस मॉडल को अपनाने के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के सीएमओ और जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को इसी तर्ज पर टीकाकरण कराने को कहा है.
बाराबंकी मॉडल को अपनाएंगे दूसरे जिले
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने निर्देश दिए कि दिनांक 28 और 29 मई को समस्त डाक कर्मियों और रोडवेज कर्मियों के लिए वर्कप्लेस वैक्सीनेशन का आयोजन किया जाय, जिसमें 45 वर्ष के ऊपर के सभी कार्मिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा प्रदेश की समस्त जेलों में भी 28 और 29 मई को टीकाकरण का अभियान चलाया जाए तथा टीकाकरण से अब तक वंचित 45 वर्ष से ऊपर के सभी कैदियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए.
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी देखेंगे वैक्सीन की उपलब्धता
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लिखा कि जनपद बाराबंकी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण की गति तेज करने के लिए अपनाए गए मॉडल का उपयोग करते हुए सभी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ाया जाए. भारत सरकार के द्वारा गुरुवार को वृद्ध एवं अशक्त लोगों के लिए जारी किए गए गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्रवाई करते हुए टीकाकरण की गति को बढ़ाया जाए. उन्होंने लिखा कि वर्तमान में जनपदों में उपलब्ध समस्त वैक्सीन का अगले दो दिवस में उपयोग कर लिया जाए यदि और वैक्सीन की आवश्यकता हो तो राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी से संपर्क कर बात कर ली जाय.