बाराबंकी:गरीबों को मुफ्त में इलाज के लिए प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के मामले में बाराबंकी मंडल में प्रथम और सूबे में पांचवें स्थान पर है. यही नहीं 2797 मरीजों का उपचार कर जिला सूबे में 12वें स्थान पर है. पात्रों को शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष ड्राइव चला रहा है. एक पखवाड़े तक चलने वाले इस विशेष अभियान में गांव गांव ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी देने के साथ उनके गोल्डेन कार्ड बनाये जाएंगे.
आयुष्मान भारत योजना के गोल्डेन कार्ड बनाने में मंडल में पहले और सूबे में पांचवें नम्बर पर बाराबंकी - golden card of ayushman bharat scheme
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में अब तक करीब एक लाख 19 हजार गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके हैं साथ ही 2797 मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है. इलाज के मामले में बाराबंकी जिला सूबे में 12वें नम्बर पर है. जबकि गोल्डन कार्ड बनाने के मामले में मंडल में पहले और सूबे में पांचवें नम्बर पर है.
महत्वाकांछी योजना आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड बनाने में बाराबंकी सूबे में पांचवे नम्बर पर
महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड
- प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए बीते साल 23 सितम्बर को रांची से आयुष्मान भारत नामक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी.
- योजना के तहत गरीबों का पांच लाख रुपये तक मुफ्त में इलाज होता है.
- जिसमें भर्ती के समय का खर्च, जरूरी जांच, दवाइयां और इलाज पूरा होने तक का खर्च शामिल है.
- इसके तहत पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उनको गोल्डेन कार्ड दिया जाता है.
- इस कार्ड के जरिये मरीज योजना से आच्छादित किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है.
- योजना लागू हुए एक साल होने को है लेकिन जानकारी के अभाव में अभी भी तमाम लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं.
- इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष ड्राइव शुरू की है.
- जिले में लगभग 2 लाख 60 हजार परिवार इसके लाभार्थी हैं यानी करीब 13 लाख पात्र लोग हैं.
- जिन्हें इस योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड जारी किया जाना है.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: बस और पिकअप की टक्कर में 1 की मौत, 4 की हालत गंभीर