उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाने वालों को डीएम ने दी चेतावनी - बच्चा चोर न्यूज

देशभर में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. लोग किसी भी संदिग्ध को बिना उसकी तस्दीक के पीट रहे हैं. इसी सिलसिले में बाराबंकी जिलाधिकारी ने इस तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

बच्चा चोर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त

By

Published : Sep 2, 2019, 7:39 AM IST

बाराबंकी:जिला प्रशासन बच्चा चोर जैसी बेबुनियाद अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गंभीर हो गया है. जिलाधिकारी ने लोगों को सचेत किया है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर कोई फर्जी मैसेज डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

इसे भी पढ़ें :- बाराबंकी: घर-घर पहुंचने की मुहिम का कांग्रेस ने किया आगाज

अफवाहों के खिलाफ सजग प्रशासन
शुक्रवार की रात हैदरगढ़ कोतवाली के बड़नापूरवा गांव के बाहर एक मूक बधिर महिला को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीट दिया. गनीमत ये रही कि किसी ने डायल 100 पर पुलिस को सूचित किया. समय रहते पुलिस पहुंची तो मूक बधिर महिला की जान बच सकी.

दूसरी वारदात सतरिख थाने के सैलखा गांव की है, जहां एक मानसिक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने घेर लिया. यहां भी समय रहते पहुंची पुलिस की सक्रियता से महिला की जान बच सकी. असामाजिक तत्व तेजी से शोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहे हैं. जिला प्रशासन ने ऐसी बेबुनियाद अफवाहों को गम्भीरता से लेते हुए एडवाइजरी जारी की है.

इस तरह की अफवाहों की सूचना जिस किसी को भी मिलती है तो उसकी पुष्टि करन के बाद तुरंत पुलिस को सूचित करे.
-डॉ आदर्श सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details