बाराबंकी:यूपी सरकार ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किए हैं. सरकार के फरमान के बाद बाराबंकी जिला प्रशासन हरकत में आ गया. रविवार को बाराबंकी जिला प्रशासन ने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने रविवार को सिविल कोर्ट के मुख्य गेट, जिला पंचायत कार्यालय से रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर तक सड़क के किनारे बने अधिवक्ताओं के चैम्बर्स को हटवा दिया.
अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को देखते ही अधिवक्ता अपना सामान हटाने के लिए एक दिन का समय मांगने लगे. लेकिन प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी और अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई जारी रही. इस दौरान अधिवक्ताओं की प्रशासन की टीम से तीखी नोकझोंक हुई. कुछ अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और बुलडोजर के सामने खड़े हो गए.