उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दबंग ने ट्रैफिक हवलदार को कार से मारी टक्कर, आरोपी गिरफ्तार - barabanki administration route diversion

बाराबंकी में ट्रैफिक हवलदार को एक कार रोकना महंगा पड़ गया. चालक के कार को आगे बढ़ाने पर हवलदार घायल (barabanki dabangs injured traffic constable) हो गया.

etv bharat
ट्रैफिक हवलदार घायल

By

Published : Aug 9, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Aug 9, 2022, 11:04 AM IST

बाराबंकी: जनपद में सोमवार (8 अगस्त) को रुट डायवर्जन के चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. ट्रैफिक हवलदार फिरोज आलम ने ब्लॉक प्रमुख लिखी एक कार को रोका तो रौब झाड़ते हुए चालक ने कार आगे बढ़ा दी. इस कारण हवलदार घायल (barabanki dabangs injured traffic constable) हो गया. उसे इलाज के लिए बाराबंकी के सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

दबंगों ने ट्रैफिक हवलदार को किया घायल

कार चालक ने वहां तैनात दारोगा से भी अभद्रता की. इस घटना वीडियो सामने आया है. उसमें ट्रैफिक हवलदार जमीन पर पड़ा है और एक व्यक्ति से उससे बहस कर रहा है और उसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मी भी हैं. यह वीडियो रामनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो में बहस कर रहे व्यक्ति का नाम हरिहर सिंह बताया जा रहा है.

जिले के महादेवा धाम में सावन के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. यातायात को लेकर लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन (barabanki administration route diversion) किया था. जिसमें बहराइच की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को मरकामऊ बाईपास से बदोसराय होते हुए गुजारा जा रहा था. लखनऊ बहराइच हाइवे (Lucknow Bahraich Highway) के मड़ना बैरियर पर ट्रैफिक हवलदार फिरोज आलम की ड्यूटी लगाई गई थी.

यह भी पढें: अनुसंधानों को मिलेंगे नए अवसर, अब एक साथ काम करेंगे एआईटीएच और सीएसजेएमयू के विशेषज्ञ

ट्रैफिक हवलदार फिरोज आलम (traffic constable firoz alam) ने हरिहर सिंह निवासी ग्राम पंचायत मड़ना पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था को भंग करने का आरोप लगाया है. हरिहर सिंह अपनी कार से जबरन बाराबंकी की तरफ जाने का प्रयास करने लगे थे. तभी बैरियर पर तैनात ट्रैफिक हवलदार फिरोज आलम ने इसका विरोध किया. लेकिन हरिहर सिंह ने मनमानी करते हुए कार को आगे बढ़ा दिया. इससे ट्रैफिक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. बताजा जा रहा है कि हरिहर सिंह पहले ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि थे. लेकिन अब नियम के विरुद्ध कार पर ब्लॉक प्रमुख लिखवा लिया है. फिलहाल घायल ट्रैफिक सिपाही ने अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 9, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details