बाराबंकी: महंगाई, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को बाराबंकी में भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च की अगुवाई कर रहे थे. प्रियंका गांधी के निर्देश पर भाजपा के खिलाफ प्रारंभ किए गए गए आंदोलन के तहत नगर के दशरबाग से शुरू हुए मार्च की अगुवाई कर रहे अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि इस सरकार में महिलाएं परेशान हैं. रोजगार के लिए बेरोजगार युवाओं को लाठियां खानी पड़ रही हैं. किसानों को आत्महत्या करनी पड़ रही है और सरकार कुछ करने की बजाय भ्रष्टाचार में डूबी है.
भ्रष्टाचार में लिप्त हैं प्रदेश सरकार के मंत्री: अजय कुमार लल्लू - दशरबाग
उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. यह बात बाराबंकी में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कही. उन्होंने कहा इस बार चाहे कुछ भी हो लेकिन बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आ पाएगी.
![भ्रष्टाचार में लिप्त हैं प्रदेश सरकार के मंत्री: अजय कुमार लल्लू barabanki congress workers protest under ajay kumar lallu leadership against corruption](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12720028-thumbnail-3x2-image.jpg)
barabanki congress workers protest under ajay kumar lallu leadership against corruption
प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. बिजली विभाग, सहकारिता विभाग समेत कई विभागों के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं. आम लोग पूरी तरह परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तब तक चुप नहीं बैठेगी, जब तक प्रदेश में मौजूदा सरकार को उखाड़ नहीं फेंकती.