उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध क्षेत्र के बाराबंकी से कल कांग्रेस फूंकेगी अपना चुनावी बिगुल - Congress party

किसान-नौजवान स्वाभिमान रैली के बहाने कल कांग्रेस पार्टी बाराबंकी से अपना चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है. पीएल पूनिया की देखरेख में होने जा रही इस रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. छतीसगढ़ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है.

किसान-नौजवान स्वाभिमान रैली

By

Published : Feb 1, 2019, 10:43 PM IST

बाराबंकी:किसान-नौजवान स्वाभिमान रैली के बहाने कल कांग्रेस पार्टी बाराबंकी से अपना चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है. हाल ही में बम्पर जीत के बाद छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने भूपेश बघेल , उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर, प्रमोद दिवारी, डॉ संजय सिंह समेत कई दिग्गज इस रैली में हिस्सा लेंगे. पीएल पूनिया की देखरेख में होने जा रही इस रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. छतीसगढ़ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलप्रशासन भी सतर्क है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रैली स्थल पर पुलिसकप्तान ने पहुंचकर जायजा लिया और अपने मातहतों को दिशा निर्देश दिए.

जानकारी देते पीएल पुनिया



कांग्रेस पार्टी कल यानी शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रही है. नगर के राजकीय इंटर कालेज के परिसर में आयोजित होने वाली रैली की तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पीएलपुनिया की देखरेख में होने जा रही इस रैली में छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर , प्रमोद दिवारी ,डॉ संजय सिंह समेत कई दिग्गज कांग्रेसी कल चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पीएल पूनिया ने बताया दोपहर बाद इन दिग्गजों का जमावड़ा होगा. रैली को लेकर कांग्रेसियों में खासा जोश नजर आ रहा है. उधर वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर जिलप्रशासन भी सतर्क हो उठा है. ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर भारी फोर्स लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details