उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में एक आरोपी के पेश नहीं होने पर मुख्तार अंसारी समेत अन्य पर तय नहीं हो सका आरोप

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और 11 अन्य आरोपियों की बाराबंकी की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. यहां मुख्तार की वर्चुअल पेशी हुई. जबकि एक अन्य आरोपी के न पहुंचने की वजह से कोर्ट ने अगली तारीख 22 जून को नियत की है.

barabanki
barabanki

By

Published : Jun 9, 2023, 10:21 PM IST

बाराबंकी:बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगेस्टर मामले में शुक्रवार को बाराबंकी की अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायालय एमपीएमएलए) कोर्ट नंबर-4 में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई. इस मामले के एक आरोपी को छोड़कर अन्य सभी 11आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए. शुक्रवार को एक आरोपी की गैरहाजिरी की वजह से मामले में चार्ज नहीं बन सका. कोर्ट ने गली सुनवाई के लिए 22 जून को नियत की है.

बता दें कि पंजाब की जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी फर्जी कागजातों से पंजीकृत एक एंबुलेंस का प्रयोग करता. उस मामले में बाराबंकी की विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट नंबर-4 में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा चल रहा है. मुख्तार अंसारी समेत कुल 13 लोग आरोपी हैं. शुक्रवार को मामले में आरोपियों पर चार्ज बनना था. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई. साथ ही 11 अन्य आरोपी डॉ. अलका राय, डॉ शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, आनंद यादव, मुहम्मद सुहैब मुजाहिद, जफर उर्फ चंदा, सुरेंद्र शर्मा, सलीम, मोहम्मद शाहिद और फिरोज कुरैशी अदालत में उपस्थित हुए. जबकि अफरोज खां उर्फ चुन्नू गैरहाजिर हो गए. इस आरोपी की गैर हाजिरी के चलते चार्ज नहीं बन सका. लिहाजा कोर्ट ने चार्ज के लिए अगली तारीख 22 जून नियत की है.

एडीजीसी क्रिमिनल मथुरा प्रसाद वर्मा ने बताया कि एक आरोपी अफरोज की गैर हाजिरी के चलते आरोपियों पर चार्ज फ्रेम नहीं हो सका.वहीं, मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी बिल्कुल सामान्य नजर आए और बातचीत की.


यह भी पढ़ें-खाता धारकों से धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर को 7 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details