बाराबंकी:विधानसभा चुनाव 2017 में हुए मतदान का रिकार्ड तोड़ने और इस बार शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन ने खास मैकेनिज्म तैयार किया है. इसके लिए सोमवार से 'जन-जन का ये नारा है, मतदान अधिकार हमारा है' और 'छोड़ दो अपने सारे काम,पहले चलो करो मतदान' की थीम के साथ मशाल जुलूस की शुरुआत हुई. ये मशाल जुलूस जिले में लगातार 25 जनवरी तक चलेगी और इसमें शामिल लोग बूथवार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. बता दें कि जिले में आगामी 27 फरवरी को वोटिंग होना है.
दरअसल, 6 विधानसभाओं वाले बाराबंकी में पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को मतदान होना है. वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान 67 फीसदी था. इस बार मतदान को 75 फीसदी तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने खास रणनीति तैयार की है. इसके लिए लगातार अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
हालांकि कोविड के चलते बहुत बड़े आयोजन नहीं होंगे. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सारी गतिविधियां संचालित की जाएंगी. उसी कड़ी में सोमवार को मशाल जुलूस से इसकी शुरुआत हुई. जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट से मशाल जलाकर एनसीसी ट्रूप लीडर को मशाल सौंपी. एनसीसी टीम हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गन्ना संस्थान, एंथोनी स्कूल होते हुए पुलिस लाइन पोलिंग बूथ पहुंची.