बाराबंकीः जनपद में सीतापुर से आई बारात में आर्केस्ट्रा पर हो रहे डांस के दौरान पसंदीदा गाना न बजाने को लेकर कुछ युवकों ने बारातियों पर पथराव कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावरों ने दूल्हे के दो भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान भगदड़ में कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां गंभीर रूप से घायल बारातियों को लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के भाई की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ धारा 323, 336, 308 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
मामला नगर कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित चित्रगुप्तनगर निवासी पंकज कुमार ने बताया कि उनकी बहन की शादी सीतापुर जिले के सुखावाखुर्द थाना सदरपुर निवासी अनिल से तय हुई थी. बुधवार की रात अनिल बारात लेकर बाराबंकी आया था. जहां शादी की रस्मों के दौरान आर्केस्ट्रा की धुन पर लोग डांस में मशगूल थे. इसी बीच रात करीब ढाई बजे वहींं, पास के झोपड़पट्टी के आशू, गुज्जर और सिकन्दर का बेटा नशे की हालत में पहुंच गये. जहां उन्होंने अपने मन के मुताबिक गाना बजाने का दबाव बनाने लगे. लड़की पक्ष और बारातियों ने उन युवकों का विरोध किया. जिससे नाराज लोगों ने लाठी, डंडा, ईंट और गुम्मो से बारातियों पर हमला बोल दिया. इसी बीच झोपड़पट्टी के और लोग भी आ गए. जहां सभी ने मिलकर दूल्हे अनिल के दो भाइयों प्रताप और मनोज को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया. आनन फानन में उन्हें गंभीर रूप से घायल प्रताप और मनोज को स्थानीय शिवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.