बाराबंकी: सीएए और एनपीआर के विरोध में चरणबद्ध ढंग से बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के दूसरे चरण में बुधवार को मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर के गन्ना संस्थान परिसर में धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीसरे चरण में विकास खंडों में प्रदर्शन होगा और फिर चौथे चरण में 26 मार्च को भारत बंद किया जाएगा. उसके बाद भी अगर सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो बायकॉट अभियान चलाया जाएगा.
एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ चल रहा आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बहुजन क्रांति मोर्चा इसके विरोध में चरणबद्ध ढंग से आंदोलन चला रहा है. पहले चरण में पिछले चार मार्च को कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था. दूसरे चरण में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज तहसील के गन्ना संस्थान परिसर में प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.