उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बड़े मंगल की राज्यभर में धूम, जगह जगह हुआ भंडारों का आयोजन

बड़े मंगल को लेकर सुबह से ही पूरे नगर में बजरंगबली की धूम है. हनुमान मंदिरों में जहां भक्तों की भीड़ उमड़ी है वहीं जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ. चिलचिलाती धूप में ये भंडारे हनुमान भक्तों के साथ साथ आम जनमानस और मुसाफिरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं.

बाराबंकी में भंडारों का आयोजन

By

Published : May 21, 2019, 11:33 PM IST

बाराबंकी:ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर लखनऊ के बाद बाराबंकी में इस पर्व की धूम देखने को मिली है. बड़े मंगल को लेकर बजरंगबली के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला है. चिलचिलाती धूप में भी जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी देखने को नहीं मिली.

बाराबंकी में भंडारों का आयोजन

जगह जगह भंडारों का आयोजन

इस पर्व के खास मौके पर राज्य में जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया. चिलचिलाती धूप में ये भंडारे भक्तों के साथ साथ मुसाफिरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही.

बाराबंकी में है इस त्योहार को मनाने की खास परम्परा

  • बाराबंकी में बड़ा मंगल को त्योहार की तरह मनाने की खास परम्परा रही है.
  • कहा जाता है कि बड़े मंगल को मनाए जाने की शुरुआत लखनऊ से हुई और लखनऊ से सटा होने के कारण बाराबंकी में भी ये मनाया जाने लगा.
  • मान्यता है कि तकरीबन चार सौ वर्षों से बडे मंगल को त्योहार की तरह मनाया जाता है.
  • इस दिन नगर में जगह जगह भंडारे का आयोजन होता है. एक से एक स्वादिष्ट पकवान बनाकर हनुमान भक्त लोगों को प्रसाद रूप में बांटते हैं.

अमूमन मई महीने में पड़ने वाले इस बड़े मंगल के दिन जबरदस्त धूप रहती है. ऐसे में तमाम लोगों और मुसाफिरों के लिए ये भंडारे किसी स्वर्ग से कम नहीं. माना जाता है कि इस दिन जो भी मनोकामनाएं मानी जाती हैं बजरंगबली उन्हें जरूर पूरा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details