बाराबंकी:जनपद में शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज में 'बाल विज्ञान' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करके उन्हें नए अविष्कारों के लिए प्रेरित है. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस दौरान छात्रों ने कई मॉडलों को प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी के दौरान कम खर्च और घर की अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किये गए मॉडल मुख्य आकर्षक का केंन्द्र रहे. प्रदर्शनी में कई छात्रों ने उपयोगी मॉडल प्रस्तुत करके शिक्षकों को हैरान कर दिया. जल संचयन, विद्युत ऊर्जा की बचत, पर्यावरण प्रदूषण कम करने के साधन, आतंकी सुरक्षा के उपायों जैसे कई मॉडलों को प्रस्तुत किया. छात्रों द्वारा प्रस्तुत करीब 75 मॉडलों में बेहतर मॉडल को चुनने में अध्यापकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.