बाराबंकी: रामसनेही घाट तहसील कार्यालय के सामने राम जानकी मंदिर में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर आयुर्वेदिक डॉक्टर और उसके कंपाउंडर की हत्या कर दी. वहीं एक मरीज घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.
घटना से इलाके में दहशत का माहौल. इनोवा से आए चार बदमाशों ने हरियाणा निवासी डॉक्टर सोहनलाल (40) पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सहयोगी कंपाउंडर ने बाराबंकी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
हरियाणा निवासी आयुर्वेदिक डॉक्टर सोहनलाल और उनके सहयोगी मिहिर शर्मा बाराबंकी के रामसनेही घाट में दो से तीन बार रोगियों का इलाज के लिए आते थे. घटना के समय वह मरीजों का इलाज कर रहे थे. अचानक गोली चलने से लोगों में दहशत और अफरा-तफरी मच गई. हमलावर गोली मारने के बाद फैजाबाद की तरफ फरार हो गए.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. जब पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर घटनास्थल पर पहुंचे थे, तब तक सहयोगी कंपाउंडर का इलाज चल रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी: लोकतंत्र को मजबूत करने वाले वॉलिंटियर्स का होगा सम्मान, चयन प्रक्रिया जारी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि इनोवा सवार कुछ बदमाशों ने आयुर्वेदिक डॉक्टर और उनके कंपाउंडर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है और वारदात की वजह पता लगाने में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा.