उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जिला अस्पताल की ओपीडी पर कोरोना का खौफ, मरीजों की संख्या पर असर - बाराबंकी समाचार

बाराबंकी जिला अस्पताल की ओपीडी शुरू हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन ओपीडी पर कोविड के डर और दहशत का खासा असर दिखाई दे रहा है. ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

जिला अस्पताल बाराबंकी.
जिला अस्पताल बाराबंकी.

By

Published : Sep 27, 2020, 2:51 PM IST

बाराबंकी:जिला अस्पताल की ओपीडी शुरू हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन ओपीडी पर कोविड के डर और दहशत का खासा असर दिखाई दे रहा है. मरीज अभी भी घरों से निकलकर अस्पताल जाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. हाल तो ये है कि अभी डॉक्टर भी ओपीडी करने से कतरा रहे हैं.

यही वजह है कि पहले दिन यानी गुरुवार को जहां 155 मरीज ओपीडी में दिखाने आये थे. वहीं शुक्रवार को 419 मरीजों ने पर्चा बनवाया था. डॉक्टरों का कहना है कि अभी बीमारी खत्म नहीं हुई, लिहाजा लोग सतर्कता बरत रहे हैं. लॉकडाउन के चलते बाराबंकी जिला अस्पताल की बंद चल रही ओपीडी की शुरूआत गुरुवार को कर दी गई.

हालांकि पहले दिन मरीजों की संख्या कम रही. महज 155 मरीजों ने पर्चा बनवाया. दूसरे दिन भी मरीजों की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. हमेशा जबरदस्त भीड़ रहने वाली ओपीडी में सन्नाटा पसरा नजर आया. इसके पीछे कोविड का खौफ माना जा रहा है. लोग पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं. मरीज अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं.

प्रभारी सीएमएस जिला अस्पताल, डॉ राजेश कुशवाहा ने बताया कि सर्दी, जुकाम और मामूली परेशानियों वाले लोग ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. ओपीडी के डॉक्टर भी एहतियात बरत रहे हैं. तमाम डॉक्टर तो ओपीडी ही नहीं पहुंच रहे. इसके पीछे कोविड की दहशत बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details