उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः हसौर राजकीय डिग्री कॉलेज के बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली - हसौर राजकीय डिग्री कॉलेज बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हसौर राजकीय डिग्री कॉलेज के बच्चों ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से छात्रों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताया.

etv bharat
स्वच्छता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली.

By

Published : Feb 9, 2020, 7:05 PM IST

बाराबंकीःरविवार को जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय हंसौर के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन था. इस दिन बच्चों ने स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

स्वच्छता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली.

छात्र और छात्रों ने निकाली एक जागरूकता रैली
जिले के राजकीय महाविद्यालय हंसौर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को कॉलेज के छात्र और छात्रों ने एक जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से छात्र और छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया. साथ ही आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया.

इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रोफेसर डॉ. राजेश वर्मा ने बताया की गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए यह रैली निकाली गई. साथ ही प्रोफेसर ने कहा कि भविष्य में भी रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: "व्यसन मुक्ति भारत" अभियान के तहत चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details