बाराबंकी: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर भले ही सरकार ने अपना पक्ष रख दिया हो, लेकिन तमाम दल अभी भी इसको लेकर आंदोलन चला रहे हैं. प्रतापगढ़ और सीतापुर में धरने के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के बाद रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों ने बाराबंकी में धरना दिया. इनका आरोप है कि CAA और NPR जन विरोधी है. सरकार इस कानून को वापस ले.
बाराबंकी: आवामी समता पार्टी ने CAA के खिलाफ दिया धरना, आंदोलन की दी चेतावनी - नागरिकता संशोधन अधिनियम
आवामी समता पार्टी के पदाधिकारी हर जिले में जाकर लोगों को बता रहे हैं कि CAA जन विरोधी है. उसी कड़ी में बाराबंकी में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष कामता प्रसाद सरोज की अगुआई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सूबे के कई जिलों में लोगों को जागरूक कर दिल्ली में जंतर-मंतर पर बड़ा आंदोलन करेंगे.
आवामी समता पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी पार्टी जिले वार धरना प्रदर्शन के जरिए लोगों को एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार कर रही है. इनका कहना है कि अब तक पार्टी ने कई जिलों में धरना कर लोगों को जागरूक किया है. अभी कई जिलों में धरना करके लोगों को तैयार किया जा रहा है. आवामी समता पार्टी के पदाधिकारी हर जिले में जाकर लोगों को बता रहे हैं कि CAA जन विरोधी है. जिले वार प्रोग्राम खत्म होते ही दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बाराबंकी: NCR, NPR और प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन