बाराबंकी: जिले में मस्जिद के एक इमाम का एक गैर मुस्लिम के दाह संस्कार में शामिल होना भारी पड़ गया. इस बात से नाराज कुछ लोगों ने मंगलवार की रात इमाम के ऊपर हमला बोल दिया और चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. यही नहीं उसे बचाने दौड़े एक दुकानदार की हमलावरों ने जमकर पिटाई की. दोनों घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
बता दें कि नगर कोतवाली के बंकी कस्बे के रजा मस्जिद में हाफिज वसीक खां इमाम हैं. मूल रूप से लखीमपुर जिले के रहने वाले हाफिज मोहम्मद वसीक खां यहीं रहकर पिछले 6-7 सालों से मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे हैं. इस दौरान कई गैर मुस्लिम भी इनके दोस्त बन गए. करीब ढाई साल पहले इनके एक दोस्त राहुल के भाई की मौत हो गई थी. लिहाजा इंसानियत और भाईचारे के चलते हाफिज वसीक उसके दाह संस्कार में शरीक हो गए. बस यही बात उनके लिए जी का जंजाल बन गई.
आरोप है कि कस्बे के रहने वाले कारी अबुल कलाम ने उनके खिलाफ इसी बात का फतवा मंगवाया और कहने लगे कि तुम्हारे पीछे नमाज नहीं हो सकती और फिर मस्जिद से उन्हें हटाने में लग गए. आरोप है कि कारी कलाम की शह पर कई लोग उनसे खुन्नस रखते हैं और उन्हें मस्जिद से हटाना चाहते हैं. इसी रंजिश के चलते पहले भी कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें-जरा सी बात और कर दी पिटाई, पढ़ें आगरा में दबंगो की ये तीन हरकतें...