उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला ईवीएम में हुआ बंद, वापस लौटीं पोलिंग पार्टियां - 269 विधानसभा जैदपुर

यूपी के बाराबंकी जिले की 269 विधानसभा जैदपुर सीट पर हुए उपचुनाव में 58.50 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियों ने नगर की नवीन मंडी पहुंचकर ईवीएम और वीवीपैट अधिकारियों के सुपुर्द कर दी, जिसे मंडी में ही बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया.

त्याशियों के भविष्य का फैसला ईवीएम में हुआ बंद, वापस लौटीं पोलिंग पार्टियां

By

Published : Oct 22, 2019, 4:40 AM IST

बाराबंकी:जैदपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव का मतदान सोमवार को कुछ छुटपुट वारदातों को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया. मतदान के लिए पूरी विधानसभा में 445 बूथ बनाए गए थे. मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियों ने नगर की नवीन मंडी पहुंचकर ईवीएम और वीवीपैट अधिकारियों को सुपुर्द कर दी, जिन्हें मंडी में ही बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है. अब ये ईवीएम 24 अक्टूबर को मतगणना के दिन निकाली जाएगी.

त्याशियों के भविष्य का फैसला ईवीएम में हुआ बंद, वापस लौटीं पोलिंग पार्टियां

जैदपुर उपचुनाव लड़ रहे सात प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया. मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी. विधानसभा के 445 बूथों पर कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 79 हजार 754 है, जिसमें से केवल 58.50 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यदि हम पिछले 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. उस समय कांग्रेस के तनुज पुनिया को भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत ने शिकस्त दी थी. वहीं 2019 के लोकसभा के आम चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के तनुज पुनिया और भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत आमने-सामने हुए, लेकिन इस बार तनुज पुनिया तीसरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में सपा और बसपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे.

मौजूदा 269 विधानसभा जैदपुर 2017 से भाजपा के कब्जे में है. भाजपा ने इस सीट पर तब जीत दर्ज की थी, जब सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार का समीकरण कुछ अलग है. बसपा, सपा और कांग्रेस तीनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भाजपा का पल्ला भारी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details