उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः संपत्ति विवाद में रिश्तों का कत्ल, भाई ने की भाई की हत्या - बाराबंकी खबर

यूपी के बाराबंकी जिले में संपत्ति विवाद को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया, जिसमें छोटे भाई ने बडे़ भाई की हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.

संपत्ति विवाद में रिश्तों का कत्ल
संपत्ति विवाद में रिश्तों का कत्ल

By

Published : Mar 18, 2020, 11:00 AM IST

बाराबंकी: संपत्ति विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई. इस दौरान छोटे भाई के हमले से बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना घूंघटेर थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव की है.

संपत्ति विवाद में रिश्तों का कत्ल

दुकान के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इस दौरान छोटे भाई शिवशंकर ने बड़े भाई अयोध्या प्रसाद पर हमला कर दिया. हमले में घायल बड़े भाई अयोध्या प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई. सरेआम हुए वारदात से इलाके में सनसनी का माहौल है. जानकारी मिलने पर पहुंचे एसपी और एएसपी ने मौके वारदात का मुआयना किया और आरोपी शिवशंकर को हिरासत में लिया.

एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि दुकान के बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों में विवाद हुआ, जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया, जहां इलाज के दौरान बड़े भाई अयोध्या प्रसाद की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: कोरोना वायरस का असर, समाधान दिवस में नहीं दिखे फरियादी

मृतक अयोध्या के पुत्र राजकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी शिवशंकर को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details