बाराबंकी:मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आशा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान अधिकारियों और सांसद द्वारा सराहना किए जाने से आशा कार्यकर्ता थोड़ी उत्साहित दिखीं, लेकिन उनके चेहरे पर दर्द भी नजर आया. उन्होंने मांग की है कि अगर उनका मानदेय एक मुश्त और समय पर मिल जाय तो वे और अच्छा कार्य कर सकती हैं.
आशा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित
हर वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाला ये सम्मेलन बीते 23 अगस्त को होना था, लेकिन जन्माष्टमी त्योहार के चलते ये सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया. इस सम्मेलन के जरिये आशाओं की समस्याओं पर चर्चा कर वर्ष भर में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखकर उनको पुरस्कृत भी किया जाता है. इस मौके पर सभी ब्लॉकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं और संगिनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन में पहुंचे भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने आशाओं से अपील की कि वे मेहनत और लगन से अपने गांव को एक स्वस्थ और खुशहाल बनाने का प्रयास करें. सांसद ने कहा कि निश्चय ही कुछ एक मामलों को छोड़ दिया जाय तो स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं को बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने का काम आशाओं और संगिनी ने किया है. लिहाजा मानदेय एक मुश्त में दिए जाने की इनकी मांग को गलत नहीं ठहराया जा सकता है.