बाराबंकीः तीन दिवसीय यूपी दौरे पर यूपी पहुंचे ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अंतिम दिन गुरुवार को बाराबंकी में रहे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया. यूपी में अपनी पार्टी की सियासी जमीन मजबूत करने निकले ओवैसी ने कहा कि हम मंत्री नहीं बनना चाहते हम लड़ने वाले हैं, लड़ना जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम बराबरी चाहते हैं, अपना हिस्सा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र, भारत का संविधान, भारत की भाईचारगी उस वक्त मजबूत होगी जब भारत के मुसलमानों को उनका सियासी हक मिलेगा.
नगर के चन्दना मोहल्ले में आयोजित इस जनसभा में चिलचिलाती धूप के चलते तो ज्यादा भीड़ नहीं जुट सकी थी, बावजूद इसके ओवैसी के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया. हमेशा की तरह उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया. सीएम योगी और पीएम मोदी पर उन्होंने जमकर कटाक्ष किये.
हिन्दू राष्ट्र बनाने की हो रही साजिश
भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब से इस मुल्क में पीएम मोदी की सरकार आई है साजिश के तहत इस मुल्क के सेकुलरिज्म को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, भारत का जो सेकुलरिज्म है, भारत की जो खूबसूरती है, भाईचारगी है उसको बदलकर हिन्दू राष्ट्र बनाने की साजिश हो रही है.