उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे खिलाड़ी: रचना गोविल - अर्जुन पुरस्कार सम्मानित रचना गोविल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अर्जुन पुरस्कार विजेता रचना गोविल ने उत्तर भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए खेलते हैं.

खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ

By

Published : Nov 24, 2019, 10:12 AM IST

बाराबंकी: जिले में उत्तर भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ अर्जुन पुरस्कार विजेता रचना गोविल ने किया. रचना गोविल ने कहा कि अब खिलाड़ियों का खेलों के प्रति दृष्टिकोण बदल गया है. एक समय था जब खिलाड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में केवल प्रतिभाग करने को ही बड़ी उपलब्धि मानते थे, लेकिन अब खिलाड़ी मेडल जीतना चाह रहे हैं.

खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ
अर्जुन पुरस्कार विजेता और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल ने बताया कि खेलों का स्तर दिनों-दिन बढ़ रहा है. प्रतिभाएं निकल कर आगे आ रही हैं. एथलीट में देश के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं. तीरंदाजी, निशानेबाजी, कुश्ती और बॉक्सिंग जैसे खेलों में खिलाड़ी आगे निकल रहे हैं और देश के लिए मेडल ला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -'फिक्की' कार्यक्रम में पहुंचे रक्षामंत्री, महिला उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित

रचना गोविल ने कहा कि सरकारें भी दूसरे खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं. खिलाड़ियों को कोच और खेल मैदान के साथ-साथ उनके लिए कैंप भी आयोजित किये जा रहे हैं. रचना गोविल का कहना है कि अब खिलाड़ियों का एटीट्यूड बदल गया है. पहले जहां खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने को ही अपनी बड़ी उपलब्धि मानते थे, लेकिन अब ओलंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details