बाराबंकी:सत्ता पक्ष के एक विधायक और उनके समर्थकों ने शहाबपुर टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा काटा. आरोप है कि बहराइच से लखनऊ जा रहा विधायक और उनके समर्थकों का काफिला बिना टोल टैक्स अदा किए निकलना चाह रहा था. लेकिन टोलकर्मियों ने एक गाड़ी को रोक लिया और हंगामा करने लगे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया. टोल कर्मियों ने विधायक समर्थकों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है. जबकि विधायक का कहना है कि टोलकर्मियों ने उनके ऊपर हमला किया है.
शहाबपुर टोल प्लाजा पर हंगामा, विधायक समर्थकों पर बिना टोल दिए गुजरने का आरोप - Shahabpur Toll Plaza
बाराबंकी सत्ता पक्ष के एक विधायक और उनके समर्थकों ने शहाबपुर टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा काटा. घटना के बाद टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने विधायक और उसके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
![शहाबपुर टोल प्लाजा पर हंगामा, विधायक समर्थकों पर बिना टोल दिए गुजरने का आरोप शहाबपुर टोल प्लाजा पर हंगामा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16833762-thumbnail-3x2-image-newssdfsadfasdf.jpg)
ये है मामला:
बहराइच जिले के नानपारा विधानसभा से अपना दल विधायक रामनिवास वर्मा शुक्रवार को अपने काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे. विधायक और उनके कुछ समर्थकों के वाहन जिनमें फास्ट टैग लगा था, वह निकल गए. लेकिन उनके काफिले में चल रही बिना फास्ट टैग लगी गाड़ियां टोल दिए बिना निकलने की कोशिश करने लगीं. इस पर टोल प्लाजा के सुपरवाइजर ने गाड़ियों को रोक दिया. आरोप है कि उसके बाद विधायक समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और टोल कर्मियों से मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया. फिलहाल दोनों पक्षों का आरोप प्रत्यारोप जारी है.
इसे पढ़ें- 3 बीवियों और 17 बच्चों का बाप था हिस्ट्रीशीटर, नाले में मिला शव