बाराबंकी: अपना दल के एक विधायक के समर्थकों की दबंगई सामने आई है. विधायक के काफिले में चल रही करीब दो दर्जन गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए फर्राटा भरते हुए गुजर गई. टोलकर्मियों ने उन्हें रोककर टोल अदा करने को कहा तो समर्थकों ने सत्ता का रौब दिखाया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा और जाम की स्थिति बनी रही. फिलहाल टोल प्लाजा प्रबंधक ने इस मामले की रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को दी है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को अपना दल पार्टी के संस्थापक रहे सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम था. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह आयोजन था. इस कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच के नानपारा से अपना दल विधायक रामनिवास वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक विधायक के काफिले के साथ तीन दर्जन से ज्यादा वाहन थे. काफिला बाराबंकी-बहराइच मार्ग स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर पहुंचा तो कार्यकर्ताओं और टोलकर्मियों के बीच टोल टैक्स देने को लेकर विवाद हो गया.