उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने रिश्तेदार के साथ मिलकर पहली पत्नी की कर डाली हत्या, गिरफ्तार

बाराबंकी में पति ने पहली पत्नी की हत्या कर दी. पहली पत्नी ने पति द्वारा दूसरी शादी का विरोध की थी. पुलिस ने आरोपी संतोष की तलाश शुरू की. लेकिन वो गिरफ्त में न आ सका. लिहाजा गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया.

etv bharat
पत्नी की कर डाली हत्या

By

Published : Jul 3, 2022, 10:03 PM IST

बाराबंकी:जिले में एक पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने का विरोध करना पहली पत्नी को भारी पड़ गया. गुस्साए पति ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर डाली और शव को कमरे में बंद कर दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया. आरोपी पति जब गिरफ्त में न आया तो पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया. आखिरकार रविवार को पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष यादव और परमानंद के रुप में हुई है.


गौरतलब है कि, शहर कोतवाली के गायत्रीपुरम मकदूमपुर मोहल्ले में सोमवार 27 जून को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां की रहने वाले संतोष यादव की पहली पत्नी शीलम का उसी के घर मे शव पाया गया. सोमवार को शीलम यादव की बहन- भाई शहर दवाई लेने आये थे और फिर वे लोग बहन के घर पहुंचे. दरवाजा बाहर से बंद होने पर दोनों ने अपने बहनोई संतोष को फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

दोनों अंदर गए तो अंदर का हाल देख दोनों भाई- बहन सन्न रह गए. कमरे में जमीन पर उनकी बहन शीलम का शव पड़ा था. नाक से खून निकला था और शरीर पर चोटों के निशान थे. सूचना पर शीलम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शीलम के पति संतोष पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए संतोष और उसकी दूसरी पत्नी कविता और कविता के पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ेंःअदालत ने आतंकी तौहीद अहमद को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

पुलिस ने आरोपी संतोष की तलाश शुरू की. लेकिन वो गिरफ्त में न आ सका. लिहाजा गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया. आखिरकार रविवार को पुलिस ने आरोपी संतोष यादव और तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आए परमानंद को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में संतोष यादव ने बताया कि उसकी शादी करीब 16 वर्ष पूर्व सफदरगंज थानाक्षेत्र के खिदरापुर गांव के रहने वाले अम्बिका प्रसाद की पुत्री शीलम के साथ हुई थी. लेकिन बच्चे न होने के कारण साल भर पहले उसने दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी का शीलम विरोध कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होते रहता था. संतोष ने अपने बुआ के लड़के परमानंद के साथ मिलकर शीलम की गला दबाकर हत्या कर डाली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details