उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: घर-घर जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा रहीं हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - आरोग्य सेतु एप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने में जुटी हुई हैं. साथ ही घर-घर जाकर ट्रैवेल हिस्ट्री वालों का ब्यौरा तैयार कर रही हैं.

barabanki news
युवक को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री

By

Published : May 10, 2020, 2:16 PM IST

बाराबंकी: जनपद वासियों को कोविड-19 से बचाने के लिए आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं. इस दौरान वे लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा रही हैं. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दे रहीं हैं. कार्यकर्ता घर-घर जाकर ट्रैवेल हिस्ट्री वालों का ब्यौरा तैयार कर रही हैं.

बाराबंकी में अभी तक कोरोना वायरस का केवल एक ही एक्टिव केस है. इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करा रहीं हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि शुक्ला ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर बाहर से आए लोगों का ब्यौरा इकट्ठा करना है. यही नहीं घर-घर जाकर घर के मुखिया के साथ परिवार के हर सदस्य का ब्यौरा भी रजिस्टर पर दर्ज करना है. 1 मार्च के बाद से किस घर में कौन-कौन आया है, इसकी भी पूरी हिस्ट्री तैयार करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details