बाराबंकीःजिले में सेवा प्रदाता कंपनी की मनमानी से नाराज 102 और 108 एंबुलेंस के कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. जिला महिला अस्पताल में बुधवार को जमा हुए इन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की रणनीति तैयार की है. कर्मचारियों का कहना है कि श्रम विभाग और कंपनी के लोगों के बीच बातचीत के बाद शाम तक अगर सार्थक परिणाम नहीं निकला तो गुरुवार से वे सभी कार्य बहिष्कार करेंगे.
पिछले कई महीनों से कंपनी की मनमानी से एंबुलेंस कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. एंबुलेंस के कर्मचारियों ने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है. उनका आरोप है कि इससे पहले कंपनी ने श्रम विभाग के समक्ष किए गए किसी भी समझौते का पालन नहीं किया है. अभी तक न तो उनका वेतन बढ़ाया गया है, न ही पीएफ का पैसा जमा किया गया.