बाराबंकी: प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के 108 और 102 एम्बुलेंस चालकों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया. कर्मचारियों का आरोप है कि कई महीनों से कंपनी ने उन्हें न तो वेतन दिया है और न ही पीएफ का पैसा जमा किया जा रहा है. कर्मचारियों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो शुक्रवार शाम से वे पूरी तरह से काम ठप्प कर चक्का जाम कर देंगे.
एम्बुलेंस चालकों में नाराजगी
पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने और कम्पनी द्वारा खातों में पीएफ का पैसा न जमा किए जाने से नाराज 102 और 108 एम्बुलेंस चालकों में खासी नाराजगी है. पिछले दो दिनों से श्रम विभाग और सेवा प्रदाता कम्पनी के बीच चल रही बातचीत के सकारात्मक परिणाम का इंतजार एंबुलेंस चालक कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस नतीजा न निकलने से चालकों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार करना शुरू कर दिया.