उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जैदपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अंबरीश रावत ने कहा- शिक्षा और किसान पर रहेगा ध्यान

यूपी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अंबरीश रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंबरीश रावत ने बताया कि शिक्षा, रोजगार, सड़क, किसान, नौजवान और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की तरफ उनका ध्यान रहेगा.

जैदपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अंबरीश रावत ईटीवी भारत की खास बातचीत,

By

Published : Sep 30, 2019, 7:29 AM IST

बाराबंकी: जिले की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अंबरीश रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत ने अंबरीश रावत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शिक्षा-रोजगार और किसानों पर विशेष ध्यान देंगे. बाढ़ की समस्या और पानी निकासी को लेकर भी विशेष अभियान रहेगा. वहीं उन्होंने आगे कहा कि सड़क और बिजली की व्यवस्था को भी और सुदृढ़ बनाएंगे.

पढ़ें:पीएल पुनिया का निशाना, कहा- 'अपने गिरेबां में झांके भाजपा, परिवारवाद की है लंबी फेहरिस्त'


जानिए बीजेपी प्रत्याशी अंबरीश रावत ने क्या कहा-
मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं को सभी शोषित ,वंचित और पिछड़े लोगों तक पहुंचाकर, उनके विकास के मार्ग को प्रशस्त किया जाए. वहीं जैदपुर से निवर्तमान विधायक और बाराबंकी के वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत के द्वारा किए गए कार्यों का भी हमको फायदा मिलेगा. वहीं शिक्षा, रोजगार, सड़क, किसान, नौजवान और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की तरफ हमारा ध्यान रहेगा.

'पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है उस पर मैं खरा उतरूंगा'
बीजेपी ने कार्यकर्ता को टिकट देकर सम्मान दिया है और जनता के हितों की पूर्ति करने के लिए चुनावी मैदान में भेजा है. इसकी पूरी कोशिश करेंगे कि हम पार्टी और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें.

बताते चलें कि विधानसभा जैदपुर पर 2017 में बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव जीत दर्ज की थी . यह सीट बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत के 2019 के आम चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद रिक्त हो गई है, जिस पर उपचुनाव हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details