उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी स्थित कैमरून फैक्ट्री के खिलाफ प्रदूषण फैलाने का आरोप

बाराबंकी में ऐमरून फूड्स कंपनी पर भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री से निकला गंदा पानी रेट नदी को प्रदूषित कर रहा है. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है.

etv bharat
कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Feb 7, 2020, 8:14 PM IST

बाराबंकी: जिले में मीट का एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी के खिलाफ क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की जाने की मांग की है.

भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन का प्रदर्शन.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फैक्ट्री से निकला गंदा पानी रेट नदी में जाकर साफ पानी को प्रदूषित कर रहा है. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है.

पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई
कुर्सी थाना क्षेत्र में ऐमरून फूड्स कंपनी है, जिसमें मीट एक्सपोर्ट का काम किया जाता है. आरोप है कि इस कंपनी में रोजाना जो जानवर काटे जाते हैं उनका खून बहकर रेट नदी में जाता है, जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. यही नहीं आरोप है कि कंपनी में चोरी के जानवर भी काट दिए जा रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कुर्सी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले दिनों चोरी गई दो भैंस फैक्ट्री के अंदर से पकड़ी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-Defence Expo: देशभक्ति की भावना जगा रहा डिफेंस एक्सपो, सेना ने किया रोमांचित

ABOUT THE AUTHOR

...view details