बाराबंकी: जिले में पहली बार आयोजित हो रही ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट लीग की शनिवार से शुरुआत हो गई. पहली मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 6 टीमें भाग ले रही हैं. पहली बार हो रही राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए नेशनल लेवल की दो पिचें तैयार की गई हैं.
विजेता टीम को दिए जाएंगे डेढ़ लाख रुपये
प्रतियोगिता की शुरुआत सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप और पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक बोम्बी ने की. इससे पहले इन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. ग्रामीण अंचलों के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरित करने की मंशा से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता की विनर टीम को डेढ़ लाख और उप विजेता टीम को 75 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.