उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में शुरू हुई ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट लीग, देश भर से आ रही हैं टीमें

बाराबंकी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन पहली बार ऑल इंडिया लेवल पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को डेढ़ लाख और उप विजेता टीम को 75 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.

etv bharat
ऑल इंडिया लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Feb 23, 2020, 4:23 AM IST

बाराबंकी: जिले में पहली बार आयोजित हो रही ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट लीग की शनिवार से शुरुआत हो गई. पहली मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 6 टीमें भाग ले रही हैं. पहली बार हो रही राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए नेशनल लेवल की दो पिचें तैयार की गई हैं.

ऑल इंडिया लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन.

विजेता टीम को दिए जाएंगे डेढ़ लाख रुपये
प्रतियोगिता की शुरुआत सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप और पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक बोम्बी ने की. इससे पहले इन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. ग्रामीण अंचलों के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरित करने की मंशा से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता की विनर टीम को डेढ़ लाख और उप विजेता टीम को 75 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.

ऑल इंडिया लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता
पिछले 40 वर्षों से बाराबंकी क्रिकेट के लिए अपना योगदान देने वाले स्वर्गीय आसिफ चौधरी की याद में बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन पहली बार ऑल इंडिया लेवल पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. हालांकि एसोसिएशन पिछले 12 वर्षों से स्टेट क्रिकेट लीग का आयोजन करता आ रहा है .

खेल से केवल स्वास्थ्य ही ठीक नहीं रहता बल्कि इससे लोगों में स्पोर्ट्स स्प्रिट भी पैदा होती है.
अरविंद सिंह गोप, पूर्व कैबिनेट मंत्री, सपा सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details