बाराबंकीःजिले की पुलिस पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन ने आरोप लगाया कि, कोरोना महामारी के दौरान पुलिस जनता की मदद करने के बजाए लोगों को एनडीपीएस एक्ट के फर्जी मुकदमों में फंसा रही है. भाजपा सांसद उपेंद्र रावत, भाजपा विधायक बैजनाथ रावत समेत कई विधायकों ने वसीम राइन की शिकायत पर सीएम को पत्र लिखा हैं.
पुलिस पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप
कुछ दिनों पहले जिले की रामनगर सीट से भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने जिले के जैदपुर थाने की पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और इसे लेकर उन्होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक और विशेष प्रभारी अधिकारी खिलाफ मोर्चा खोला दिया था. जिसके बाद में पुलिस कप्तान ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया था.