बाराबंकी:लॉकडाउन के अनुपालन के लिए सोमवार को जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं और खाद्य आपूर्ति करने वाले वाहनों के अलावा सीमा में किसी भी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया. प्रशासन लगातार लोगों को जहा से आये हैं वहीं लौट जाने का ऐलान करता रहा. पुलिस प्रशासन ने लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर मोहम्मदपुर चौकी के पास पहुंचकर बैरियर लगा दिया. इस दौरान पूरी जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा था.
लॉकडाउन के छठवें दिन प्रशासन हुआ सख्त, बाराबंकी की सभी सीमाएं सील
यूपी के बाराबंकी में लॉकडाउन के पालन के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर मोहम्मदपुर चौकी के पास पहुंचकर बैरियर लगा दिया. इस दौरान पूरी जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा.
शासन के निर्देश पर लॉकडाउन के अनुपालन के लिए छठवें दिन जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं और खाद्य आपूर्ति करने वाले वाहनों के अलावा सीमा में किसी भी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया. बैरियर लगा देने से खासा जाम लग गया.
एक-एक वाहन चालक से पूछताछ कर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा था. तमाम वाहनों को वापस भी लौटना पड़ा. लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर मोहम्मदपुर चौकी के पास बैरियर लगाकर भारी फोर्स तैनात किया गया था, ताकि लोग लॉकडाउन का ठीक ढंग से अनुपालन करें.