उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस फैसले के मद्देनजर अयोध्या से सटे बाराबंकी में सतर्कता, आईजी रेंज ने लिया जायजा

28 वर्षों बाद आज यानी बुधवार को अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले का फैसला आने वाला है. इसको देखते हुए अयोध्या और लखनऊ से सटे होने के चलते बाराबंकी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मंगलवार को अयोध्या रेंज के आईजी डॉ. संजीव गुप्ता ने बाराबंकी पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

बाराबंकी में अलर्ट.
बाराबंकी में अलर्ट.

By

Published : Sep 30, 2020, 6:17 AM IST

बाराबंकी:28 वर्षों बाद आज यानी बुधवार को अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले का फैसला आने वाला है. फैसला सीबीआई की विशेष अदालत सुनाएगी. अयोध्या और लखनऊ से सटे होने के चलते बाराबंकी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मंगलवार को अयोध्या रेंज के आईजी डॉ. संजीव गुप्ता ने बाराबंकी पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गई है.

बता दें कि बुधवार को लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट बाबरी विध्वंस पर अपना फैसला सुनाएगी. एक लंबे अरसे यानी 28 साल बाद केस में यह फैसला आने वाला है. ऐसे में फैसले से पहले अयोध्या से सटे बाराबंकी में खास सतर्कता बरती जा रही है. कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. जिले के हालातों का जायजा लेने के लिए बुधवार को अयोध्या रेंज के आईजी डॉ. संजीव गुप्ता बाराबंकी पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने तमाम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले को बाहर से अतिरिक्त फोर्स दिया गया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिक्रिया देने वालों पर नजर रखें, उनसे बात करें. किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details