उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैश्विक महामारी का सहारा लेकर पंचायत चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: अखिलेश यादव

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा महामारी का फायदा उठाकर पंचायत चुनाव के प्रभावित करना चाहती है.

भाजपा पर साधा निशाना
भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Mar 28, 2021, 7:00 AM IST

बाराबंकी: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बाराबंकी में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी का सहारा लेकर सरकार उत्तर प्रदेश में होने वाला पंचायत चुनाव प्रभावित करना चाहती है. अखिलेश यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेनी बाबू ने हमेशा नेता जी का साथ दिया.

अखिलेश का भाजपा पर निशाना
यह भी पढ़ें:बाराबंकी सांसद ने लोकसभा में उठाया पर्यटकों से हो रही अवैध वसूली का मुद्दा

बेनी बाबू की प्रतिमा का अनावरण

दिग्गज सपाई रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उनको श्रद्धांजलि दी. लखनऊ-अयोध्या बाईपास के समीप स्थित मोहनलाल डिग्री कालेज में प्रेरणा स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बेनी बाबू जो कहते थे उसे पूरा करते थे. वो कभी बात कहकर अपनी बात से पीछे नहीं हटते थे. अखिलेश यादव ने इसके कई उदाहरण दिए. उन्होंने कहा कि बेनी बाबू ने हमेशा नेताजी का साथ दिया और हमेशा उनके साथ खड़े रहे.

भाजपा पर साधा निशाना

श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार वैश्विक महामारी के बहाने हमारे अधिकार छीन रही है. इसी महामारी के दौरान उसने तीन ऐसे कानून बना दिये, जिससे किसान परेशान हैं. इसी महामारी के बहाने उसने पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ा दिये. उन्होंने कहा कि सुना है सरकार फिर वैश्विक महामारी का सहारा लेने जा रही है. वैश्विक महामारी के बहाने वो पंचायत चुनाव को प्रभावित करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार बनाना ही बेनी बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details