उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बसपा प्रत्यासी का बयान, कहा- माया के पद चिन्हों पर चल कर करेंगे काम

विधानसभा उपचुनावः बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अखिलेश आंबेडकर को चुनावी मैदान में उतारा है. इनका कहना है कि, बाबा साहब आंबेडकर के सिद्धांत 'शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो' पर चलकर क्षेत्र का विकास करेंगे.

अखिलेश आंबेडकर बसपा प्रत्यासी.

By

Published : Sep 17, 2019, 2:34 PM IST

बाराबंकीः विधानसभा उपचुनाव में जैदपुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्यासी अखिलेश आंबेडकर का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पद चिन्हों पर चल कर वे काम करेंगे. माया के काल में हुए कार्यों का वे बढ़ावा देंगे और सरकार की जो भी योजनाएं हैं उनपर ठीक से काम करने की कोशिश करेंगे.

बसपा प्रत्यासी ने कहा, माया के पद चिन्हों पर चल कर करेंगे काम.

माया का विकास का मॉडल अपनाएंगे अखिलेश
अखिलेश आंबेडकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जो विकास का मॉडल दिया था, उसी पर आगे चलकर ,जनता के विकास के लिए तमाम सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का काम करेंगे. आंबेडकर ने कहा कि बाराबंकी के विधानसभा जैदपुर में कांग्रेस और भाजपा दोनों के सांसद एवं विधायक रहे हैं. लेकिन सड़कें, नालियां, खड़ंजा इत्यादि सभी बहन जी के कार्यकाल के दौरान के ही दिखाई पड़ते हैं, कुछ भी नया विकास कार्य नहीं हुआ है.

बीजेपी ने 2017 में लंबे अंतराल से जीती थी यह सीट
बताते चलें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी अकेले दम पर उपचुनाव के मैदान में उतरी है. उनके लिए जैदपुर विधानसभा की सीट जीतना काफी दिलचस्प रहेगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह सीट भाजपा ने 2017 में लंबे अंतराल से जीती थी और उस समय चुनाव जीतने वाले भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत लोकसभा चुनाव बड़े अंतर से जीते हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए विधान सभा जैदपुर का उपचुनाव जीतना टेढ़ी खीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details