बाराबंकी:उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. किसान बदहाल है, नौजवानों को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है, सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. ये कहना है कांग्रेस के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह 'लल्लू' का. प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में वोट मांगने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी संघर्ष के साथ आगे बढ़ेगी.
भाजपा सरकार पर जमकर बरसे 'लल्लू'
- कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह गुरुवार को पहली बार बाराबंकी पहुंचे.
- इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया के नेतृत्व में सफेदाबाद हाइवे पर पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
- जैदपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.