उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है: अजय कुमार सिंह 'लल्लू' - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ताजा खबर

कांग्रेस के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह 'लल्लू' गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान लल्लू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह.

By

Published : Oct 10, 2019, 10:16 PM IST

बाराबंकी:उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. किसान बदहाल है, नौजवानों को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है, सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. ये कहना है कांग्रेस के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह 'लल्लू' का. प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में वोट मांगने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी संघर्ष के साथ आगे बढ़ेगी.

बीजेपी पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

भाजपा सरकार पर जमकर बरसे 'लल्लू'

  • कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह गुरुवार को पहली बार बाराबंकी पहुंचे.
  • इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया के नेतृत्व में सफेदाबाद हाइवे पर पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
  • जैदपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- अजय कुमार लल्लू बने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है, सूबे की सरकार पूरी तरह फेल है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, किसान बदहाल हैं, नौजवानों को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है. इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. आए दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं.

अब प्रदेश में कांग्रेस मेरे नेतृत्व में संघर्ष कर आगे बढ़ेगी. सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मैं उसे बनाए रखूंगा. कांग्रेस जैदपुर उपचुनाव जीत कर यूपी का निजाम बदलने जा रही है.
-अजय कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details