बाराबंकी: खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग ने की ये पहल - बाराबंकी में पीओएस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए पीओएस (POS) मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस मशीन के संचालन में कोई कमी न रह जाए इसके लिए व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को भी मशीन के ऑपरेशन के तौर तरीके बताए गए.
pos machine
बाराबंकी:आने वाली रबी की सीजन में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग पूरी तरह गम्भीर है. इसके लिए हर खाद विक्रेता को अपनी दुकान में पीओएस(POS) पॉइंट ऑफ सेल मशीन रखनी होगी. इस मशीन का सर्वर सरकारी सर्वर से जुड़े होने से उर्वरकों की कालाबाजारी पर तो लगाम लगेगा ही बल्कि आने वाले समय में इसी के जरिये किसानों के खातों में सब्सिडी भी दी जाएगी. पिछले कुछ समय से शुरू हुई इस योजना का दुकानदारों द्वारा सही क्रियान्वयन न करने से विभाग गम्भीर है.
- खाद की हो रही कालाबाजारी को काबू में करने के लिए तकरीबन साल भर पहले हर खाद विक्रेता को पीओएस(पास) मशीन रखने के निर्देश दिए गए थे.
- इस मशीन से किसान को उनके द्वारा खरीदी गई खाद, पेस्टीसाइड और बीज की पूरी जानकारी मिलती है.
- किसान को खाद की गुणवत्ता और दर की पूरी जानकारी मिल जाती है.
- इसी मशीन के जरिये किसानों के खाते में डायरेक्ट सब्सिडी भी चली जायेगी.
- आधार से लिंक इस मशीन का सर्वर सरकारी सर्वर से जुड़े होने से विभागीय अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं.