बाराबंकी: आमजन मानस में सुरक्षा की भावना पैदा करने के मकसद से बाराबंकी पुलिस ने पैदल मार्च किया. पैदल मार्च में पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. नगर कोतवाली से निकला ये मार्च बेगमगंज, धनोखर चौराहा, घण्टाघर , दर्पण, सट्टी बाजार, नागेश्वरनाथ धाम,ईदगाह ,पीर बटावन ,राजकमल और छाया चौराहा होते हुए फिर नगर कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ.
दिल्ली में हिंसक घटना के बाद बाराबंकी में पुलिस ने किया पैदल मार्च
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद बाराबंकी में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पैदल मार्च निकाला. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी.
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश में पूरे प्रदेश के सभी थानों पर नियमित पैदलमार्च निकाला जाता है ताकि लोग अपने को सुरक्षित महसूस करें .यही नहीं इस मार्च के जरिये अराजक तत्वों और अपराधियों को सन्देश दिया जाता है कि वो ये न समझें कि कानून हाथ मे ले लेंगे और पुलिस कुछ नहीं करेगी .ये उनकी गलतफहमी है. पुलिस हर मामले में सतर्क है और ऐसे लोगों से कड़ाई से निबटेगी.
इसे भी पढ़ें: मेंथा ऑयल गोदाम के गनमैन की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार