बाराबंकी: जिले में अधिवक्ताओं ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जज पर हमला कर दिया. घटना दोपहर 12:30 बजे की एलआईसी ऑफिस के पास की है. मामले में न्यायाधीश संदीप जैन ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि उनको अधिवक्ताओं ने जान से मारने की धमकी दी है. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.
बाराबंकी: वकीलों ने जज पर किया हमला, गनर का गन छीनने की कोशिश
यूपी के बाराबंकी से बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां अधिवक्ताओं ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जज पर हमला किया है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
वकीलों ने जज पर किया हमला
इस पूरे मामले में न्यायाधीश संदीप जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्हें अधिवक्ताओं ने जान से मारने की धमकी भी दी है. मारपीट के दौरान उनके गनर का गन भी छीनने की कोशिश की गई.
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायाधीश संदीप जैन की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और इस बाबत सीसीटीवी फुटेज इत्यादि की तलाश भी की जा रही है, और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.