बाराबंकी: यूपी की बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से अपमिश्रित शराब बनाने और बेचने वाले सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह कि ये शातिर अभियुक्त शीशियों से सिरिंज के जरिये और प्लास्टिक की शीशियों के ढक्कन तोड़कर असली शराब निकाल लेते थे और फिर उसमें मिलावट करके उतनी ही मात्रा में नकली शराब भरकर असली के दाम पर बेच देते थे. इनके कब्जे से भारी मात्रा में नए ढक्कन, क्यूआर कोड स्लिप, खाली शीशियां और 42 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद की गई है.
पकड़ा गया अपमिश्रित शराब बनाने का कारखाना
बताते चलें कि मसौली थाना क्षेत्र में अपमिश्रित शराब बनाने और बेचे जाने की मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर मिली सूचना के आधार पर मसौली थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को टेरासानी गांव स्थित एक देशी शराब के ठेके पर छापेमारी की. टीम उस वक्त हैरान रह गई जब यहां भारी मात्रा में शीशियों के नए ढक्कन, क्यूआर कोड की दर्जनों स्लिप, खाली नई शीशियां, देशी शराब की बिना ढक्कन वाली शीशियां, सिरिंज, केमिकल और अपमिश्रित शराब पाई गई. टीम ने अपमिश्रित शराब बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 89 हजार 380 रुपये भी बरामद किए गए.
दो गिरफ्तार, ठेकेदार की तलाश
इस गोरखधंधे में लिप्त गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों समेत शराब ठेके के अनुज्ञापी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 419, 420, 467, 468, 471, 472, 272, 120 बी और 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पकड़े गए दोनों युवकों में एक अशोक जायसवाल है, जो चंदौली जिले के धीना थाने के इमलिया गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरे युवक का नाम मनीष गुप्ता है, जो चंदौली जिले के ही धीना थाने के रैथा गांव का रहने वाला है.