उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर नहीं बिकेगा मिलावटी सामान, FSDA ने तैयार किया मास्टर प्लान - बाराबंकी की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में होली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग सक्रिय है. विभाग के अधिकारी टीम बनाकर खाद्य पदार्थों की जांच कर रहे हैं.

etv bharat
मिलावटखोरों के खिलाफ सक्रिय रहेंगी FSDA की टीमें

By

Published : Feb 29, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:34 PM IST

बाराबंकी: जिले में इस बार होली के त्योहार पर बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं बिक सकेंगे. आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग (FSDA) ने मास्टर प्लान तैयार किया है. विभाग ने चार टीमों का गठन किया है. खाद्य विभाग की टीमें जिले के सम्भावित स्थानों पर जाकर छापेमारी करेंगी. पकड़े जाने पर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी.

होली का त्योहार आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट जोर-शोर से शुरू हो जाता है. खासकर खोए से बनी मिठाइयों में मिलावट की अधिक संभावना रहती है. लेकिन इसको लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग ने कमर कस लिया है. जिले में खाद्य विभाग के अधिकारी टीम बनाकर बाजारों में मिलावटी सामानों की जांच करेंगे. साथ ही विभाग के अधिकारी मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे. विभाग का दावा है, कि इस बार होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं हो सकेगी. एफएसडीए ने चार टीमें बनाई हैं, जो छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी.

जिले में खोए की मंडियां
जिले की सबसे बड़ी खोया मंडी धनोखर चौराहे के पास है. दूसरी बड़ी मंडी नगर के घंटाघर के जायसवाल धर्मशाला के पास है. इसके अलावा जैदपुर, हैदरगढ़, कोठी, रामनगर, रामसनेही घाट, फतेहपुर, देवां, मसौली समेत कई बाजारों में भी छोटी-छोटी खोया मंडियां हैं. त्योहार आते ही यहां मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. लेकिन इस बार खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटखोर नकली सामान नहीं बेच पाएंगे.

मिलावटखोरों के खिलाफ सक्रिय रहेंगी FSDA की टीमें

जिले के मिलावटखोरों की धरपकड़ और बिक्री रोकने के लिए मंडियों में छापेमारी की जाएगी. साथ ही बाहर से आने वाले नकली खोवा पर रोक लगाने के लिए रोडवेज बसों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

डॉ. टीआर रावत, अभिहित अधिकारी, बाराबंकी

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details